SSSM ID – Samagra ID Portal (समग्र आईडी पोर्टल) 2023 Search, Print, Download, Create @ samagra.gov.in

SSSM ID – Samagra ID Portal नई Samagra ID बनाये, सदस्य जोड़े, समग्र परिवार और सदस्य आईडी जाने, प्रिंट/डाउनलोड, e-KYC, प्रोफाइल अपडेट करे।

मध्यप्रदेश में नागरिको को किसी न किसी सरकारी और गैर सरकारी योजना के लिये Samagra ID Card की जरुरत पड़ती है अगर आपने यह आईडी कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द बना लीजिये।

समग्र आईडी इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के नागरिकों को विभिन्न सामाजिक कल्याण और सरकारी सेवाओं को सुव्यवस्थित और बेहतर तरीके प्रदान करना है।

Samagra ID डाउनलोड/प्रिंट करेनाम और मोबाइल से समग्र आईडी जाने
Samagra e-KYC करेAdd New Member – नया सदस्य जोड़े
समग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट करेसमग्र कार्ड से आधार हटाये (Aadhaar Delink)
पोर्टलसमग्र पोर्टल
(Samagra ID Portal)
के लियेमध्यप्रदेश राज्य के नागरिक
द्वारा लॉन्चमध्य प्रदेश सरकार
द्वारा प्रबंधितसमग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन

Samagra ID

समग्र आईडी मध्य प्रदेश में राज्य के नागरिको के लिये चलायी जाने वाली एक योजना है जिसके तहत रजिस्टर्ड परिवार को एक समग्र आईडी प्रदान की जाती है जो की आठ अंको की होती है। यह समग्र आईडी पुरे परिवार की आईडी होती है इसका इस्तेमाल करके हम जान सकते है की परिवार में कितने सदस्य है और जानकारी भी हम जान सकते है।

समग्र आईडी के प्रकार

समग्र परिवार आईडी
समग्र परिवार आईडी पुरे परिवार की आईडी होती है और यह पुरे परिवार के सदस्य को दर्शाती है। इस एक आईडी की मदत से हम परिवार के सभी सदस्य को देख सकते है और उनकी अलग-अलग सदस्य आईडी को भी जान सकते है समग्र परिवार आईडी ८ अंको की होती है।
परिवार सदस्य आईडी
परिवार सदस्य आईडी एक ऐसी आईडी होती है जो परिवार के केवल एक सदस्य की आईडी होती है जिसमे किसी एक सदस्य के बारे में जानकारी होती है और यह समग्र परिवार आईडी से जुडी होती है। परिवार सदस्य आईडी से हम केवल उस सदस्य की जानकारी देख सकते है जिसकी वह आईडी है।

नई समग्र परिवार आईडी बनाये

अगर आपने इससे पहले आपके परिवार में समग्र आईडी (SSSMID) नहीं बनवाई है तो आप नई समग्र आईडी घर बैठे ही ऑनलाइन बना सकते है तो चलिये जानते है नई समग्र आईडी कैसे बनायीं जाती है।

समग्र आईडी के लिए जरूरी दस्तावेज
(कोई एक दस्तावेज)
आधार कार्ड
(आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है)
10वीं की मार्कशीट, वोटर आईडी, पैन कार्ड,
राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य दस्तावेज

अधिकृत समग्र पोर्टल पर जाये

समग्र परिवार आईडी बनाने के लिये सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जहा पर आप नई समग्र आईडी बना सकते है और इससे सम्बंधित अन्य सेवाओ का लाभ ले सकते है।

Samagra ID
Official Website of Samagra ID Portal

Go to Samagra ID Portal Homepage > समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें > परिवार को पंजीकृत करें

Page – परिवार को पंजीकृत करें

Step 1 – मोबाइल/आधार नंबर दर्ज करे –

आपके परिवार में जो मुखिया व्यक्ति हो या फिर आप जिस व्यक्ति को मुखिया बनाना चाहते हो उनका मोबाइल नंबर दर्ज करे जो आधार से जुड़ा हुआ है बादमे ओ टी पी जनरेट करे बटन पर क्लिक करे आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करे और ओ टी पी सत्यापित करे बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आपको आधार संख्या प्रविष्ट करके आधार ओ टी पी या फिर फिंगर प्रिंट इन में से कोई एक पर्याय चुनकर ओ टी पी का अनुरोध करे बटन पर क्लिक करना है फिर OTP दर्ज करके स्वीकार करे बटन पर क्लिक करे।

Add New Family

Step 2 – मुखिया की जानकारी –

परिवार के जिस भी व्यक्ति को आप मुखिया बनाना चाहते हो उनकी व्यक्तिगत और पत्ते की जानकारी आपको दर्ज करे व्यक्तिगत जानकारी में आपको निचे दी गई जानकारी दर्ज करनी है।

  • नाम, जन्मतिथि, लिंग
  • ईमेल आईडी
  • धर्म, वैवाहिक स्थिति
  • डिजिटल जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
Mukhiya ki vaktigat Jankari

व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने के बाद आपको पत्ते संबंधित जानकारी में निचे दी गई जानकारी दर्ज करनी है।

  • जिला, स्थानीय निकाय, गांव/वार्ड, कालोनी/मोहल्ला
  • आधार के अनुसार पता
  • पिनकोड
  • अस्थायी पता
Address Details

व्यक्तिगत और पत्ते की जानकारी दर्ज करने के बाद व्हाट्सअप और स्व-प्रमाणित Consent पर टिक मार्क करके Captcha कोड भरने के बाद आगे बढे बटन पर क्लिक करे।

मुखिया की जानकारी Submit करने के बाद आपके सामने एक मैसेज आयेगा जिसमे परिवार के मुखिया की जानकारी सुरक्षित कर ली गई है इसके बाद आप परिवार के अन्य सदस्य को भी जोड़ सकते है।

Mukhiya Added

Step 3 – सदस्य जोड़े –

मुखिया के बाद परिवार के अन्य सदस्य को जोड़ने के लिये आपको दो विकल्प दिये जायेंगे सदस्य जोड़े (सभी आयु वर्ग – आधार के साथ) और सदस्य जोड़े ५ वर्ष तक (आधार के बिना) इसमें से अपने अनुसार को एक विकल्प चुने।

Add Member for Samagra ID Portal

परिवार के जिस भी सदस्य को आप जोड़ना चाहते है उनका आधार दर्ज करे बादमे आधार औ टी पी या फिर फिंगर प्रिंट इनमे से कोई परया चुने यहा हम आधार ओ टी पी चुन रह है उसके बाद ओ टी पी का अनुरोध करे बटन पर क्लिक करे।

Samagra ID Add Member

Step 4 – सदस्य की व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करे –

परिवार के सदस्य की निचे दी गई व्यक्तिगत जानकारी आपको यहा दर्ज करनी है।

  • नाम, जन्मतिथि, लिंग
  • मुखिया के साथ रिश्ता, मोबाइल नंबर
  • डिजिटल जाति प्रमाणपत्र
  • पता, जन्म प्रमाण दस्तावेज, पता से संबंधित दस्तावेज
New Member Personal Details
New member upload

उपर दी गई जानकारी दर्ज करने के बाद व्हाट्सअप और स्व-प्रमाणित Consent पर टिक मार्क करके सदस्य जोड़े बटन पर क्लिक करे आखिर में परिवार के सदस्य को जोड़ने का आपके सामने मैसेज आ जायेगा।

SSSM ID New Member added

समग्र पोर्टल संपर्क जानकारी

Helpline Number:
0755- 2700800
E-Mail:
[email protected]
पता :
स्टेट आई.टी. सेंटर, 47-ए, अरेरा हिल्स,
भोपाल -460211, मध्य प्रदेश

Visit the Official Portal
samagra.gov.in